यह ख़बर 06 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

जी समूह के प्रमुख को 14 दिसम्बर तक गिरफ्तारी से राहत

खास बातें

  • दिल्ली की स्थानीय अदालत ने गुरुवार को औद्योगिक घराने से 100 करोड़ रुपये की उगाही के मामले में जी समूह के प्रमुख सुभाष चंद्रा को 14 दिसम्बर तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी है।
नई दिल्ली:

दिल्ली की स्थानीय अदालत ने गुरुवार को औद्योगिक घराने से 100 करोड़ रुपये की उगाही के मामले में जी समूह के प्रमुख सुभाष चंद्रा को 14 दिसम्बर तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी है।

जी न्यूज के दो पत्रकारों-सुधीर चौधरी और समीर अहलूवालिया को कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल की कम्पनी जिंदल पावर एंड स्टील लिमिटेड (जेपीसीएल) की ओर से जबरन वसूली की शिकायत दर्ज कराने के बाद 27 नवम्बर को गिरफ्तार किया था।

अदालत ने शुक्रवार को ही दोनों पत्रकारों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जी न्यूज के प्रमुख सुधीर चौधरी और जी बिजनेस के प्रमुख समीर आहलूवालिया को जिंदल से कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में उनकी कम्पनी से सम्बंधित नकारात्मक रिपोर्ट नहीं दिखाने के बदले में 100 करोड़ रुपये की उगाही करने की कोशिश करने के आरोप में 27 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था।