विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2015

'इंटरनेट पर पाबंदी थोपने' के खिलाफ यूथ कांग्रेस का रविशंकर प्रसाद के घर पर प्रदर्शन

'इंटरनेट पर पाबंदी थोपने' के खिलाफ यूथ कांग्रेस का रविशंकर प्रसाद के घर पर प्रदर्शन
रविशंकर प्रसाद का फाइल चित्र
नई दिल्ली:

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इंटरनेट के इस्तेमाल की आज़ादी पर सरकार की तरफ से कथित तौर पर पाबंदी थोपने के खिलाफ शुक्रवार को आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद के घर पर जमकर प्रदर्शन किया।

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 19 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर इन्फॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी एक्ट के सेक्शन 66 ए की ज़रूरत पर ज़ोर दिया है, लेकिन कांग्रेस के मुताबिक यह इंटरनेट के इस्तेमाल की आज़ादी पर बंदिश लगाने वाला सेक्शन है। कांग्रेस को यह भी लगता है कि जिस तरह सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ असंतोष उभरकर सामने आ रहा है, उससे सरकार डर गई है।

कांग्रेस का कहना है कि 'घर वापसी' से लेकर किसान-विरोधी नीति और 'रामज़ादों' से लेकर चार बच्चे पैदा करने वाले बयानों पर सरकार की सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हुई। इन सब वजहों से सरकार इंटरनेट के इस्तेमाल पर अपनी तरफ से कुछ पाबंदी लगाना चाहती है। आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद के घर के बाहर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन इसी मुद्दे को लेकर था, और पुलिस को प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को काबू में करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईटी एक्ट, रविशंकर प्रसाद, यूथ कांग्रेस, सोशल मीडिया पर पाबंदी, इन्फॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी मंत्रालय, IT Act, Ravishankar Prasad, Youth Congress, Ban On Social Media, Information And Technology Ministry
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com