विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2017

योगी ने कांग्रेस पर लगाया 'देव भूमि' को अपराध भूमि में तब्दील करने का आरोप

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल प्रदेश में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया

योगी ने कांग्रेस पर लगाया 'देव भूमि' को अपराध भूमि में तब्दील करने का आरोप
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित किया.
शिमला: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हिमाचल प्रदेश में चुनावी सभाओं में कहा कि कांग्रेस ने देव भूमि (हिमाचल प्रदेश) को अपराध भूमि में तब्दील कर दिया है.

योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल प्रदेश में रविवार को दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने राज्य के लोगों से माफिया राज को खत्म करने के लिए बीजेपी को वोट देने की अपील की. अरकी और हारोली में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस के शासन के तहत सिर्फ अपराध और भ्रष्टाचार ही बढ़ा है.

VIDEO : ताजमहल पर बोले योगी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने योगी को पार्टी का मुख्य प्रचारक बनाया है. राज्य में नौ नवंबर को मतदान होना है.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com