बेंगलुरू:
बेंगलुरू की एक अदालत ने कथित भूमि एवं उत्खनन घोटालों के सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा और पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ जनता दल (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी को समन जारी किए जो कर्नाटक के इतिहास में पहली ऐसी घटना है। अवैध खनन पर कर्नाटक के लोकायुक्त की रिपोर्ट में आरोपित होने के बाद पिछले ही हफ्ते मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए बाध्य हुए येदियुरप्पा के लिए उस समय नई परेशानी पैदा हो गई जब लोकायुक्त की विशेष अदालत ने अपने परिवार के सदस्यों के लिए कथित तौर पर कुछ भूखंडों को गैर अधिसूचित करने के मामले में उनके और 14 अन्य के खिलाफ 27 अगस्त को अदालत में हाजिर होने का समन जारी किया। अदालत का यह आदेश वकील सिराजिन बाशा की निजी शिकायत पर आया। न्यायाधीश सुधीन्द्र राव ने येदियुरप्पा और अन्य को 27 अगस्त को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया। अपनी शिकायत में बाशा ने आरोप लगाया कि येदियुरप्पा बेंगलूर विकास प्राधिकरण (बीडीए) की ओर से अधिग्रहित भूमि के गैर-अधिसूचिकरण में अनियमितता में संलिप्त रहे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
येदियुरप्पा, लोकायुक्त, अदालत, समन