विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2011

लोकायुक्त अदालत में पुत्र सहित पेश हुए येदियुरप्पा

बेंगलुरू: कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के कुछ घंटों बाद पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उनका पुत्र भूमि को गैर अधिसूचित करने में कथित अनियमितता से जुड़े मामले में लोकायुक्त की विशेष अदालत के सामने पेश हुए। एक निजी अस्पताल में उच्च रक्तचाप का उपचार करा रहे पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा सुबह अदालत द्वारा अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के फौरन बाद घर लौट आए और उन्होंने घोषणा की कि वह दोपहर में अदालत में पेश होंगे। लोकायुक्त अदालत ने येदियुरप्पा और 10 अन्य के खिलाफ आठ अगस्त को समन जारी करके उन्हें 27 अगस्त को व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होने को कहा था। येदियुरप्पा ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 27 अगस्त को खुद मौजूद होने के मामले में छूट मांगी थी, लेकिन अदालत ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया। अदालत ने उन्हें उस दिन पेश होने के मामले में छूट देते हुए पेश होने का आदेश दिया। येदियुरप्पा अपने पुत्र बीवाय राघवेंद्र के साथ दोपहर ढाई बजे अदालत परिसर पहुंचे। लोकायुक्त न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई सात सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
येदियुरप्पा, पुत्र, लोकायुक्त, अदालत