विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2012

येदियुरप्पा ने दिया दिसंबर के अंत तक नया दल बनाने का संकेत

येदियुरप्पा ने दिया दिसंबर के अंत तक नया दल बनाने का संकेत
बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान पर वादे से मुकरने का आरोप लगाते हुए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने संकेत दिया कि इस साल के अंत तक वह अपनी नई पार्टी बना सकते हैं।

येदियुरप्पा ने एनडीटीवी से कहा, ‘मैं पिछले दो माह से राज्य में घूम रहा हूं। मैं अगले महीने तीसरा चरण शुरू कर रहा हूं। मैं लोगों और कार्यकर्ताओं की राय लेना चाहता हूं। दिसंबर के बाद मैं अपना निर्णय लूंगा।’ वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि पार्टी नेतृत्व पर हमला और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी की सराहना से संबंधित उनकी टिप्पणी के आलोक में क्या उन्होंने भाजपा से अलग होकर नई पार्टी बनाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि पिछले छह माह में पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी समेत पार्टी नेतृत्व ने उन्हें मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष समेत कई वादे कर उन्हें धोखा दिया।

येदियुरप्पा ने कहा, ‘लेकिन गडकरी ने कोई निर्णय नहीं लिया। उन्होंने मुझसे कहा कि यदि अदालत कोई राहत देती है तो मुझे मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा। मुझे अदालत से राहत मिल गई लेकिन राष्ट्रीय नेताओं ने मुझे धोखा दिया।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bangalore, BJP Meet, BJP National Executive, BS Yeddyurappa, Congress, Sonia Gandhi, बेंगलुरु, बीजेपी की बैठक, बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, बीएस येदियुरप्पा, येदियुरप्पा, सोनिया गांधी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com