विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2016

यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एक बार फिर किया कश्मीर दौरा

यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एक बार फिर किया कश्मीर दौरा
फाइल फोटो
श्रीनगर: भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को कश्मीर की दूसरी यात्रा पर पहुंचा और कट्टरपंथी हुर्रियत कॉन्‍फ्रेंस के एक वरिष्ठ नेता से मुलाकात की.

सिन्हा, पत्रकार भारत भूषण और सेंटर फॉर डायलॉग एंड रिकॉन्सिलिएशन से सुशोभा बरवे ने सैयद अली शाह गिलानी के नेतृत्व वाले कट्टरपंथी हुर्रियत कॉन्‍फ्रेंस के वरिष्ठ नेता आगा सैयद हसन अल-मूसवी अल-सफवी से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने हुर्रियत नेता से मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले में उनके आवास पर मुलाकात की.

प्रतिनिधिमंडल के रविवार को गिलानी, उदारदवादी हुर्रियत कॉन्‍फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक और जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक से मिलने की संभावना है. प्रतिनिधिमंडल की यह दूसरी कश्मीर यात्रा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यशवंत सिन्‍हा, कश्‍मीर, तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, हुर्रियत कॉन्‍फ्रेंस, सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक, यासीन मलिक, Three-member Delegation, Yashwant Sinha, Hurriyat Conference, Syed Ali Shah Geelani, Mirwaiz Umar Farooq, Yasin Malik, Kashmir