विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2015

सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद याकूब मेमन ने राज्यपाल को दी दया याचिका

सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद याकूब मेमन ने राज्यपाल को दी दया याचिका
याकूब मेमन की फाइल फोटो
नागपुर: सुप्रीम कोर्ट से क्‍यूरेटिव पिटीशन खारिज होने के बाद 1993 के मुम्बई बम विस्फोट कांड के मुजरिम याकूब मेमन ने 30 जुलाई को अपनी फांसी की सजा की तामील पर रोक लगवाने के आखिर प्रयास के तहत मंगलवार शाम महाराष्ट्र के राज्यपाल के समक्ष दया याचिका पेश की।

याकूब के वकील अनिल गेदाम ने कहा कि इस मामले में मृत्युदंड पाने वाले एकमात्र मुजरिम मेमन ने यहां केंद्रीय जेल में अधिकारियों को अपनी दया याचिका सौंपी। याकूब फिलहाल इसी जेल में है। गेदाम ने जेल में मेमन से भेंट की जिसके बाद यह दया याचिका अधिकारियों को सौंपी गयी। गेदाम सोमवार दोपहर भी अपने मुवक्किल से मिले थे। उस दौरान गेदाम के साथ मेमन का चचेरा भाई उस्मान भी था।

मेमन के दिल्ली के वकील शुबाल फारूक भी मंगलवार को उससे मिले। जब दूसरी दया याचिका के बारे में गेदाम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहली क्षमा याचिका उसके भाई सुलेमान मेमन ने दायर की थी जबकि यह खुद याकूब द्वारा दायर उसकी पहली याचिका है। जब इस संबंध में जेल अधीक्षक योगेश देसाई से संपर्क किया गया तो उन्होंने कुछ कहने से इनकार कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एच.एल. दत्तू की अगुवाई में तीन न्यायाधीशों की एक पीठ ने मेमन की सुधारात्मक याचिका खारिज कर दी थी। पीठ ने कहा कि उसने जो आधार दिया है वह वर्ष 2002 में शीर्ष अदालत द्वारा तय सिद्धांतों के दायरे में नहीं आता।

मार्च, 1993 में मुम्बई में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में 257 लोग मारे गए थे और 700 से अधिक लोग घायल हुए थे। याकूब मेमन एकमात्र ऐसा मुजरिम है जिनकी मौत की सजा को सुप्रीम कोर्ट ने बनाए रखा। राष्ट्रपति ने मई, 2014 में उसकी क्षमा याचिका खारिज कर दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
याकूब मेमन, 1993 मुम्बई बम धमाके, फांसी की सजा, दया याचिका, मुंबई ब्‍लास्‍ट, Yakub Memon Death Sentence, Yakub Memon, 1993 Mumbai Blast, Mercy Petition, Maharashtra Governor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com