विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2015

अरुणाचल में मिला लापता हेलीकॉप्टर का मलबा, सवार यात्रियों का पता नहीं

अरुणाचल में मिला लापता हेलीकॉप्टर का मलबा, सवार यात्रियों का पता नहीं
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली: चार अगस्त को उड़ान भरने के बाद लापता हुए एक पवन हंस हेलीकॉप्टर का मलबा अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में मिला है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने कहा, 'वायु सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि लापता हेलीकॉप्टर का मलबा तिरप जिले के मुख्यालय खोंसा के 12 किलोमीटर दक्षिण में मिला है।' केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जहां यह मलबा मिला है, उसके ऊपर वायुसेना का हेलीकॉप्टर मंडरा रहा है।

हालांकि हेलीकॉप्टर में सवार युवा आईएएस अधिकारी कमलेश जोशी समेत तीन लोगों की स्थिति के बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चला है।

अरुणाचल प्रदेश में तिरप जिले के खोंसा से चार अगस्त को उड़ान भरने के बाद लापता हुए हेलीकॉप्टर का पता लगाने के लिए बड़े स्तर पर तलाश अभियान शुरू किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com