
नई दिल्ली:
देश की थोक महंगाई दर अब भी नकारात्मक दायरे में है, हालांकि यह खाद्य कीमतें बढ़ने के कारण थोड़ा बढ़कर मई में नकारात्मक 2.36 फीसदी रही, जो अप्रैल में नकारात्मक 2.65 थी। यह जानकारी सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों से मिली।
थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के आधार पर मापी जाने वाली महंगाई दर मई 2014 में 6.18 फीसदी थी।
आलोच्य अवधि में खाद्य महंगाई दर 3.8 फीसदी रही। इस दौरान दाल 22.8 फीसदी और प्याज 20.41 फीसदी महंगा हुए। आलू हालांकि इस दौरान 51.95 फीसदी सस्ता हो गया।
फल, दूध और गेहूं जैसे खाद्य पदार्थ भी महंगा हुए। फल 8.65 फीसदी, दूध 6.85 फीसदी और गेहूं 2.79 फीसदी महंगा हुए।
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, ईंधन इस दौरान 10.41 फीसदी सस्ता हो गया। रसोई गैस 5.18 फीसदी, पेट्रोल 11.29 फीसदी और डीजल 11.62 फीसदी सस्ता हुआ।
विनिर्मित वस्तुओं की कीमत 0.64 फीसदी घट गई। प्राथमिक वस्तुओं की कीमत में 0.77 फीसदी गिरावट रही।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, लगातार सात महीने तक गिरावट दर्ज करने के बाद मई में पहली बार थोक महंगाई दर बढ़ी है।
थोक महंगाई दर अक्टूबर 2014 में 1.66 फीसदी, नवंबर में नकारात्मक 0.17 फीसदी, और उसके बाद क्रमश: नकारात्मक 0.5 फीसदी, नकारात्मक 0.95 फीसदी, नकारात्मक 2.06 फीसदी, नकारात्मक 2.33 फीसदी और नकारात्मक 2.65 फीसदी रही।
उल्लेखनीय है कि उपभोक्ता महंगाई दर में भी वृद्धि दर्ज की गई है।
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर मापी जाने वाली उपभोक्ता महंगाई दर मई में 5.01 फीसदी रही, जो अप्रैल में 4.8 फीसदी थी। मई 2014 में उपभोक्ता महंगाई दर 8.33 फीसदी थी।
थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के आधार पर मापी जाने वाली महंगाई दर मई 2014 में 6.18 फीसदी थी।
आलोच्य अवधि में खाद्य महंगाई दर 3.8 फीसदी रही। इस दौरान दाल 22.8 फीसदी और प्याज 20.41 फीसदी महंगा हुए। आलू हालांकि इस दौरान 51.95 फीसदी सस्ता हो गया।
फल, दूध और गेहूं जैसे खाद्य पदार्थ भी महंगा हुए। फल 8.65 फीसदी, दूध 6.85 फीसदी और गेहूं 2.79 फीसदी महंगा हुए।
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, ईंधन इस दौरान 10.41 फीसदी सस्ता हो गया। रसोई गैस 5.18 फीसदी, पेट्रोल 11.29 फीसदी और डीजल 11.62 फीसदी सस्ता हुआ।
विनिर्मित वस्तुओं की कीमत 0.64 फीसदी घट गई। प्राथमिक वस्तुओं की कीमत में 0.77 फीसदी गिरावट रही।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, लगातार सात महीने तक गिरावट दर्ज करने के बाद मई में पहली बार थोक महंगाई दर बढ़ी है।
थोक महंगाई दर अक्टूबर 2014 में 1.66 फीसदी, नवंबर में नकारात्मक 0.17 फीसदी, और उसके बाद क्रमश: नकारात्मक 0.5 फीसदी, नकारात्मक 0.95 फीसदी, नकारात्मक 2.06 फीसदी, नकारात्मक 2.33 फीसदी और नकारात्मक 2.65 फीसदी रही।
उल्लेखनीय है कि उपभोक्ता महंगाई दर में भी वृद्धि दर्ज की गई है।
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर मापी जाने वाली उपभोक्ता महंगाई दर मई में 5.01 फीसदी रही, जो अप्रैल में 4.8 फीसदी थी। मई 2014 में उपभोक्ता महंगाई दर 8.33 फीसदी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
थोक महंगाई दर, अप्रैल 2015, नरेंद्र मोदी सरकार, Wholesale Price Index, April 2015, Narendra Modi Government