
आप नेता और कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
1 मई को पाकिस्तान ने दो भारतीय जवानों की हत्या की.
दोनों शहीद भारतीय जवानों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
शहीद के पिता ने कही भावुक बात.
जहां उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले बीएसएफ के जवान के परिजन भी अंतिम संस्कार के लिए काफी मान मनौव्वल के बाद तैयार हुए थे वैसे ही परमजीत सिंह के परिजनों की भी स्थिति थी. दोनों ही परिजनों के भीतर पहले शवों को देखने की इच्छा थी जिसे प्रशासन ने देर से माना और फिर दोनों ही शहीद के परिजनों ने शवों के साथ की गई बर्बरता पर कई सवाल उठाए और सरकार से पाकिस्तान पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की.
इस पूरी प्रक्रिया में देश वासी उस भावुक बात पर गौर नहीं कर पाए जो एक शहीद के पिता ने कही. जो एक शहीद की बेटी ने कही. एक तरफ यूपी के शहीद जवान की बेटी ने सरकार ने 50 पाकिस्तानी सिर लाने की मांग की वहीं, परमजीत सिंह के पिता का एक बयान कई लोगों को भावुक कर गया
कॉमेडियन और आम आदमी पार्टी के नेता गुरप्रीत घुग्गी ने एक ट्वीट कर अपना दुख जाहिर किया है. गुग्गी ने ट्वीट में कहा, दिल के टुकड़ों में तब बिखर गया जब एक शहीद का बाप बोला, साहेब! कद एक इंच छोटा होने पर तो आप सेना में भर्ती नहीं करते, अब एक फुट छोटी लाश मैं कैसे ले लू.
— Gurpreet Ghuggi (@GurpreetGhuggi) May 3, 2017
जानकारी के लिए बता दें कि परमजीत का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं