विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2015

अंशिका अग्रवाल बनीं आईएफएस टॉपर

अंशिका अग्रवाल बनीं आईएफएस टॉपर
नई दिल्ली:

भारतीय वन सेवा परीक्षा (आईएफएस), 2014 में एक महिला ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। परीक्षा के नतीजे की घोषणा बुधवार को संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने की।

यूपीएससी द्वारा जारी सफल उम्मीदवारों की सूची के अनुसार आईएफएस में नियुक्ति के लिए कुल 85 लोगों का चयन किया गया है। अंशिका अग्रवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया है। इसमें कहा गया है कि 85 सफल उम्मीदवारों में 32 सामान्य श्रेणी के, 34 ओबीसी, 13 अनुसूचित जाति और छह अनुसूचित जनजाति श्रेणी के हैं।

भारतीय वन सेवा (मुख्‍य) परीक्षा 2014 का आयोजन पिछले वर्ष नवंबर-दिसंबर के महीने में किया गया था। परीक्षा के बाद फरवरी महीने में पर्सनैलि‍टी टेस्‍ट हुए थे।

संघ लोकसेवा आयोग के कैम्‍पस में सुविधा केंद्र बनाया गया है। उम्‍मीदवार परीक्षा से जुड़ी कोई भी जानकारी या स्‍पष्‍टिकरण यहां से सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे के बीच प्राप्‍त कर सकते हैं। 011-23385271, 23381125, 23098543 नंबरों पर फोन कर भी जानकारी प्राप्‍त की जा सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईएफएस, यूपीएससी, भारतीय वन सेवा, टॉपर, अंश‍िका अग्रवाल, IFS, UPSC, Indian Forest Service, Anshika Agrawal