नई दिल्ली के पॉश इलाके में एक 81-वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि पेशे से पत्रकार रह चुकीं रेखा दुग्गल की हत्या से पहले उनके साथ रेप किया गया था।
पुलिस का कहना है कि महिला का जला हुआ शव बिस्तर से बरामद हुआ और उनके गले में एक जला हुआ दुपट्टा लिपटा हुआ था।
रेखा दुग्गल की हत्या और रेप का आरोप उनके नौकर पर ही है। पुलिस के मुताबिक, नौकर ने अपना जुर्म कबूल लिया है। रेखा 1952 में पंजाब यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता के पहले बैच की छात्रा थीं। रेखा के पति भी जाने-माने पत्रकार रहे हैं। वह 8 साल पहले गुजर चुके हैं। उनकी दो बेटियां हैं, एक अमेरिका में और एक दिल्ली में ही रहती है। जिस वक्त हत्या हुई, उस वक्त महिला घर पर अकेली थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं