
सिरसा में दो दिन में डेर सच्चा सौदा के मुख्यालय की तलाशी ली जा सकती है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रशासन को डेरा के अंदर बड़ी मात्रा में हथियार होने का संदेह
प्रशासन की डेरे के लोगों के साथ लगातार बातचीत जारी
डेरे के 700 एकड़ के प्रांगण की कई चरणों में हो सकती है तलाशी
प्रशासन द्वारा डेरे के लोगों के साथ लगातार बातचीत की जा रही है. आर्मी की चार कंपनियां रिजर्व रखी गई हैं और 45 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात हैं. करीब 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ हिंसा करने का मुकद्दमा दर्ज किया गया है. 48 लोगों के खिलाफ नामजद मुकद्दमा दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें : पहले ही रच दी गई थी पंचकूला में दंगे की साजिश, डेरा ने 5 करोड़ रुपये की सुपारी दी थी
बताया जाता है कि 33 लाइसेंसी हथियार दो दिन पहले डेरे से सिरसा के सदर थाने में जमा कराए गए हैं. प्रशासन को अंदर और हथियार होने का संदेह है. डेरे के 700 एकड़ के प्रांगण की कई चरणों में तलाशी हो सकती है.
VIDEO : डेरा की साजिश
गौरतलब है कि 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकूला की विशेष अदालत में साध्वी से यौन शोषण मामले में दोषी ठहराया गया था. इसके बाद राम रहीम के समर्थकों ने सिरसा और पंचकूला में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ और हिंसा को अंजाम दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं