विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2017

सुप्रीम कोर्ट में सर्दी की छुट्टी, CJI दीपक मिश्रा की बेंच कर रही इस मामले की सुनवाई

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच दुर्घटनाओं के शिकार लोगों से संबंधित मामलों को निपटाने में जुटी है.

सुप्रीम कोर्ट में सर्दी की छुट्टी, CJI दीपक मिश्रा की बेंच कर रही इस मामले की सुनवाई
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच दुर्घटनाओं के शिकार लोगों से संबंधित मामलों को निपटाने में जुटी है.
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट सर्दियों की छुट्टी के लिए बंद है, लेकिन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा छुट्टी पर नहीं हैं. उनकी बेंच दुर्घटनाओं के शिकार लोगों से संबंधित मामलों को निपटाने में जुटी है. यहां तक कि चीफ जस्टिस की बेंच ने 22 और 26 दिसंबर को 9 करोड़ रुपये की सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों के परिजनों के मुआवजे के दावों का निपटारा किया है.

यह भी पढ़ें : अदालत तभी आना चाहिए जब सही अर्थों में अनदेखी महसूस हो : मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा

सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में यह पहली बार है कि सर्दियों की छुट्टियों में चीफ जस्टिस की बेंच बैठी हो. 
सुप्रीम कोर्ट की प्रथा के मुताबिक गर्मियों की छुट्टियों में वेकेशन बेंच सुनवाई करती है. हालांकि इस साल मई में छुट्टियों के दौरान तत्कालीन CJI जेएस खेहर की अगुवाई में पांच जजों की संविधान पीठ ने तीन तलाक मामले की सुनवाई की थी.

VIDEO : दरवाजे पर ही मिलेगी कानूनी मदद


अब इसी को आगे बढाते हुए CJI दीपक मिश्रा ने खुद आगे बढ़कर सर्दियों की छुट्टियों में बेंच बनाई और खुद सुनवाई करने का फैसला लिया. हालांकि सुप्रीम कोर्ट में एक अन्य बेंच भी सुनवाई कर रही है. जानकारी के मुताबिक 22 दिसंबर को CJI दीपक मिश्रा ने जस्टिस संजय किशन कौल के साथ दुर्घटना के शिकार गरीब लोगों को मुआवजे के 31 तत्काल मामलों को मंजूरी दे देते हुए 5.43 करोड़ रुपये का निपटारा किया. मंगलवार को CJI ने जस्टिस नवीन सिन्हा के साथ 3.99 करोड़ रुपये के दुर्घटना के दावों के 19 मामलों का निपटारा किया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
सुप्रीम कोर्ट में सर्दी की छुट्टी, CJI दीपक मिश्रा की बेंच कर रही इस मामले की सुनवाई
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com