विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2015

अपने खिलाफ साजिश का पर्दाफाश करूंगी : पंकजा मुंडे

अपने खिलाफ साजिश का पर्दाफाश करूंगी : पंकजा मुंडे
पंकजा मुंडे (फाइल फोटो)
मुंबई: आरोपों के घेरे में आने के एक हफ्ते बाद महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने मंगलवार को कहा कि वह अपने खिलाफ साजिश का पर्दाफाश करेंगी।

लंदन की यात्रा से लौटने के बाद पंकजा मुंडे ने यहां छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आपके भरोसा और समर्थन से मैं अपने खिलाफ साजिश का पर्दाफाश करूंगी।’’

भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की पुत्री पंकजा की अगवानी के लिए खासी संख्या में समर्थक एकत्र थे।

समर्थकों ने विधान परिषद में विपक्ष के नेता राकांपा के धनंजय मुंडे के खिलाफ नारेबाजी की। धनंजय, पंकजा मुंडे के संबंधी हैं।

पंकजा उस समय लंदन में थीं जब उन पर समेकित बाल विकास योजना के तहत विभिन्न वस्तुओं की खरीद के लिए 206 करोड़ रूपए के ठेके को मंजूरी देने का आरोप लगा था।

इस आरोप को लेकर देवेंद्र फडणवीस सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस ने भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो (एसीबी) से संपर्क कर जांच की मांग की है।

बाद में उनके समर्थक उनके सरकारी निवास ‘‘रायलस्टोन’’ पर भी एकत्र हुए।

पंकजा से मुलाकात करने वालों में संसदीय कार्य मंत्री गिरीश बापट भी शामिल थे। उनके कल मीडिया को संबोधित करने की संभावना है।

मुख्यमंत्री फड़णवीस ने पंकजा का समर्थन करते हुए कहा है कि विपक्ष बिना किसी सबूत के निराधार आरोप लगा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंकजा मुंडे, महाराष्ट्र सरकार, महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे, 206 करोड़ रुपये का घोटाला, Pankaja Munde, Maharashtra Government, Women And Child Development Minister, 206 Crores Scam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com