विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2022

सड़क परियोजनाओं के लिए छोटे निवेशकों से जुटाएंगे राशि: नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री (Transport Minister) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शनिवार को कहा कि सरकार सड़क जैसी ढांचागत परियोजनाओं के निर्माण के लिए विदेशी निवेशकों से राशि नहीं लेगी और छोटे निवेशकों से ही रकम जुटाएगी.

सड़क परियोजनाओं के लिए छोटे निवेशकों से जुटाएंगे राशि: नितिन गडकरी
गडकरी ने कहा कि उनका विभाग सालाना पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक का काम करता है.
मुंबई:

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री (Transport Minister) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शनिवार को कहा कि सरकार सड़क जैसी ढांचागत परियोजनाओं के निर्माण के लिए विदेशी निवेशकों से राशि नहीं लेगी और छोटे निवेशकों से ही रकम जुटाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार ढांचागत परियोजनाओं के लिए प्रति वर्ष आठ प्रतिशत के सुनिश्चित रिटर्न पर एक लाख रुपये लगाने के इच्छुक छोटे निवेशकों से धन जुटाएगी. नितिन गडकरी ने कहा कि कस्बों और शहरों में रेलवे क्रॉसिंग पर सड़क ओवरब्रिज बनाने की 8,000 करोड़ रुपये की परियोजना पर भी काम चल रहा है, लेकिन इसकी घोषणा बजट के बाद की जाएगी.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी फिर कोरोना संक्रमित हुए, ट्वीट करके दी जानकारी

गडकरी ने कहा कि उनका विभाग सालाना पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक का काम करता है. ऐसा देखकर विदेशी निवेशक भारतीय सड़क परियोजनाओं (Indian Road Projects) में निवेश करना चाहते हैं लेकिन सरकार इसे लेकर इच्छुक नहीं है.

Exclusive : हरिद्वार हेट स्पीच मामले में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कड़ा संदेश

गडकरी ने यहां महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'मैं अमीरों को और अमीर नहीं बनाना चाहता. उनके बजाय मैं किसानों, खेत मजदूरों, कांस्टेबलों, क्लर्कों और सरकारी कर्मचारियों से पैसा इकट्ठा करूंगा.'

नितिन गडकरी ने गोवा में रखी 6 राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com