विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2013

इस जनम में बीजेपी से माफी नहीं मांगूंगा : दिग्विजय सिंह

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा एक बार फिर कहा कि वह बटला हाउस एनकाउंटर पर अपने पूर्व में दिए गए अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस जनम में बीजेपी से माफी नहीं मांगूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं।

अपने पूर्व के बयान में दिग्विजय सिंह ने इस एनकाउंटर को फर्जी करार दिया था। उनके इस बयान पर आज कोर्ट में फैसला आने के बाद बीजेपी ने मांफी मांगने की बात कही है।

दरअसल, बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सरकार शहीद को सम्मानित कर रही थी और दिग्विजय सिंह एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे थे।

दिग्विजय सिंह ने कहा, 'इतना जरूर है कि एक लड़के के सिर पर पांच गोली लगी है। एअनकाउंटर में अमूमन यह सही नहीं लगता।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिग्विजय सिंह, बटला हाउस एनआउंटर, मुठभेड़, बीजेपी, भाजपा, Digvijay Singh, BJP, Batla House Encounter