कांग्रेस के महासचिव संजय निरूपम ने शनिवार को चेतावनी दी कि अगर मुंबई में बिजली की दरों में कमी करने की उनकी मांग नहीं मानी गई, तो वह आत्मदाह कर लेंगे।
कांदिवली में भूख हड़ताल पर बैठे निरूपम ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह रिलायंस एडीए ग्रुप के प्रमुख अनिल अंबानी के निवास के बाहर आत्मदाह कर लेंगे। निरूपम यह भी चाहते हैं कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण मुंबई को विद्युत आपूर्ति करने वाली सभी बिजली कंपनियों का ऑडिट कराएं।
तीन दिन से भूख हड़ताल पर बैठे कांग्रेस नेता ने कहा कि उनका स्वास्थ्य ठीक है। उनके अनुसार, शर्करा का स्तर अस्थिर है, लेकिन मैं भूख हड़ताल जारी रखूंगा।
महाराष्ट्र कैबिनेट ने पिछले सप्ताह 300 यूनिट से कम का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं की बिजली दरों में 20 प्रतिशत रियायत की घोषणा की है, लेकिन यह रियायती दर मुंबई सहित उन शहरों में लागू नहीं होगी, जहां बिजली आपूर्ति में महावितरण आपूर्ति के अलावा अन्य आपूर्तिकर्ता हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं