यह ख़बर 29 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

नकवी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे साबिर अली

मेलबर्न:

बीजेपी द्वारा साबिर अली की सदस्यता रद्द किए जाने के बाद, जदयू के इस विवादित नेता ने आज कहा कि वह बीजेपी के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे। अली ने नकवी को बहस के लिए भी चुनौती दी।

अली ने दावा किया कि उन्हें नकवी से ज्यादा जनसमर्थन हासिल है। उन्होंने कहा कि वह देश के किसी भी गांव, यहां तक कि नकवी के गांव में यह साबित करने के लिए जाने को तैयार हैं कि नकवी की तुलना में ज्यादा मुस्लिम या लोग उनके साथ खड़े हैं।

अली ने कहा, 'मैं नकवी के खिलाफ मानहानि मामला दायर करूंगा। मैं उनके साथ बहस के लिए भी तैयार हूं।'

यह पूछे जाने पर नकवी उनके खिलाफ थे, अली ने कहा, 'मैं उनके (नकवी के) गांव या देश के किसी भी गांव में जाने को तैयार हूं। कोई भी देख सकता है कि उनके साथ कितने लोग खड़े होते हैं। मेरे पास जनसमर्थन है। उन्हें (नकवी) समर्थन खोने का डर है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नकवी ने कल साबिर अली पर निशाना साधते हुए उन्हें 'आतंकवादी यासीन भटकल का दोस्त' बताया था और पार्टी में उनके शामिल होने का विरोध किया था।