इलाहाबाद:
भट्टा पारसौल केस की फिलहाल सीबीआई जांच नहीं होगी। इसका आदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया है। कोर्ट ने सीबी− सीआईडी जांच को जारी रखने को कहा है। कोर्ट ने उम्मीद जताई है कि नई सरकार इस मामले को गंभीरता से देखेगी। कोर्ट ने कहा है कि चार महीने बाद वह फिर इस मामले पर गौर करेगा।
भट्टा पारसौल में भूमि अधिग्रहण के विरोध में पुलिस और गांववालों के बीच हिंसा हुई थी जिसमें दो गांववालों और दो पुलिसवालों की मौत हो गई थी। यूपी पुलिस ने इस केस में काफी दिनों बाद 15 पुलिसवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। भट्टा पारसौल में रहने वाली कुछ महिलाओं ने पुलिसवालों पर बलात्कार का आरोप भी लगाया था।
भट्टा पारसौल में भूमि अधिग्रहण के विरोध में पुलिस और गांववालों के बीच हिंसा हुई थी जिसमें दो गांववालों और दो पुलिसवालों की मौत हो गई थी। यूपी पुलिस ने इस केस में काफी दिनों बाद 15 पुलिसवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। भट्टा पारसौल में रहने वाली कुछ महिलाओं ने पुलिसवालों पर बलात्कार का आरोप भी लगाया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं