विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2012

अंशुमान मिश्रा ने अपना नामंकन वापस लिया

नई दिल्ली: निर्दलीय विधायक और निर्दलीय उम्मीदवार उद्योगपति अंशुमान मिश्रा ने राज्यसभा के लिए अपना भरा नामंकन तमाम राजनीतिक सरगर्मियों के बाद वापस ले लिया।

इससे पहले भाजपा के विधायकों ने बैठक कर यह साफ कर दिया है कि वे राज्यसभा चुनावों में वोट नहीं डालेंगे। यह सभी विधायक निर्दलीय उम्मीदवार उद्योगपति अंशुमान मिश्रा को पार्टी के समर्थन से नाराज थे।

इससे पहले खबर थी कि झारखंड से राज्यसभा सीट पर बीजेपी में जारी घमासान के बीच उम्मीदवार अंशुमान मिश्रा ने भी तेवर सख्त कर लिए हैं। अंशुमान ने साफ किया कि वह अपना नाम सिर्फ बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी और अरुण जेटली के कहने पर ही वापस लेंगे।

यशवंत सिन्हा,  सुषमा स्वराज सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने झारखंड में अंशुमान को समर्थन दिए जाने का विरोध किया था। यशवंत सिन्हा ने इस मुद्दे को संसदीय दल की बैठक में भी उठाया था।

यशवंत सिन्हा ने बजट पर बोलने से भी इनकार कर दिया था लेकिन सिन्हा के मुताबिक वह भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाना चाहते थे लेकिन अंशुमान मिश्रा की उम्मीदवारी के बाद उनके लिए यह मुमकिन नहीं होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Anshuman Mishra, BJP Crisis, BJP Divide, BJP Rajya Sabha Nomination, Nitin Gadkari, अंशुमान मिश्रा, बीजेपी में विवाद, बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार, नितिन गडकरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com