विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2014

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज क्यों कर रहे हैं अपने सभी मंत्रियों के लिए डिनर की मेजबानी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज क्यों कर रहे हैं अपने सभी मंत्रियों के लिए डिनर की मेजबानी?
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने 44 मंत्रियों के लिए दिल्ली में डिनर का आयोजन कर रहे हैं। सूत्रों ने आज इस बात की जानकारी दी है और खबर है कि केंद्र सरकार में शिवसेना के एकमात्र मंत्री अनंत गीते भी इस आयोजन में शिरकत के लिए मुंबई से दिल्ली आ रहे हैं।

शिवसेना और प्रधानमंत्री की पार्टी बीजेपी के बीच रिश्ते इन दिनों खासे नाजुक मोड़ पर हैं। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर दोनों गठबंधन सहयोगियों के रिश्तों में खासी तल्खी आ गई थी और रिश्तों में सुधार की कोशिश अभी तक ठीक ढंग से शुरू भी नहीं हुई है।

वहीं इस रात्रिभोज के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी इस रात्रिभोज के दौरान बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) जैसे महत्वपूर्ण विधयकों को संसद के शीतकालीन सत्र में पारित कराने की योजना पर मंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे।

इससे पहले इसी सप्ताहांत में केंद्र की मोदी सरकार ने डीजल मूल्यों पर सरकारी नियंत्रण खत्म कर दिया था और अब उसका जोर अन्य आर्थिक सुधारों पर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी, कैबिनेट, मंत्रियों को डिनर, शिवसेना, अनंत गीते, Prime Minister Narendra Modi, Narendra Modi, Dinner, PM's Dinner For Minister
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com