मुंबई के वालकेश्वर (Walkeshwar) में प्राचीन तालाब बाणगंगा (Banganga) में अचानक से हजारों मछलियों (Fishes) के मरने की खबर सामने आ रही है. हालांकी, लोगों का कहना है कि मछलियों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है. उनका कहना है कि ऑक्सीजन न मिलने के कारण इन मछलियों की मौत हो चुकी है. पुरानी कथा है कि सीता हरण के बाद उनकी तलाश में जब भगवान राम और लक्ष्मण भटक रहे थे तब कुछ दिनों के लिए इस इलाके में भी आए थे.
उस दौरान जब उन्हें प्यास लगी तब उन्होंने जमीन में बाण मारा और तब पाताल गंगा प्रकट हुई. वही पाताल गंगा आज बाणगंगा के तौर पर जानी जाती है. जहां बड़ी संख्या में लोग पितरों की शांति के लिए पिंड दान करने आते हैं. लेकिन अब अचानक से उस बाण गंगा की मछलियां मरने लगी हैं.
इन दिनों देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी अपना प्रकोप दिखा रही है, जिससे इंसानों के साथ बेजुबान जानवर, पशु और पक्षी भी बेहद परेशान नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : बेंगलुरु : सरकारी महकमों की लापरवाही से मर गईं हजारों मछलियां
ऋषि कपूर की अस्थियों को बाणगंगा में किया गया विसर्जित, परिवार संग आलिया भट्ट भी आईं नजर- देखें Video
मछली को यूं गप कर गई ये नीली चिड़िया, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं