विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2015

सीएम फडणवीस ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर से पूछा, 'ललित मोदी से लंदन में क्यों मिले'?

सीएम फडणवीस ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर से पूछा, 'ललित मोदी से लंदन में क्यों मिले'?
लंदन में राकेश मारिया और ललित मोदी के बीच हुई मुलाकात की फाइल फोटो
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की लंदन में ललित मोदी से मुलाक़ात के मामले में सफाई मांगी है। इस मुलाक़ात पर राकेश मारिया ने भी प्रेस रिलीज़ जारी कर बताया कि वह 2014 में आधिकारिक कॉन्फ्रेंस के लिए लंदन गए थे। वहां ललित मोदी के वकील ने ललित मोदी को अंडरवर्ल्ड से ख़तरा बताकर मिलने का अनुरोध किया था।
    
मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया और इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के बीच साल 2014 में लंदन में मुलाकात हुई थी। सरकार अब मारिया से इस तस्वीर के पीछे का सच जानना चाहती है, वो भी 24 घंटों के अंदर। वहीं दूसरी ओर राज्य के गृह राज्यमंत्री रंजीत पाटिल ने कहा 'मारिया ललित मोदी से लंदन में मिले, दोनों के बीच क्या बात हुई ये उन्हें ही मालूम होगा। मैं और गृह सचिव देखेंगे कि रिकॉर्ड में क्या दर्ज है।'
     
राकेश मारिया भी इस मामले पर सफाई दे चुके हैं, एक प्रेस रिलीज के जरिए उन्होंने बताया कि 'साल 2014 में एक औपचारिक कॉन्फ्रेंस के लिए वह लंदन गए थे, वहां ललित मोदी के वक़ील ने मुझसे गुज़ारिश की थी कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से ख़तरा है, इसलिए वो मुझसे मिलना चाहते हैं, क्योंकि मैं 2009-10 में क्राइम ब्रांच में ज्वाइंट कमिश्नर था, जब ललित मोदी को हमने अंडरवर्ल्ड के ख़तरे से आगाह किया था, उस समय जांच भी की थी। ललित मोदी से मैं 15-20 मिनट मिला था, मोदी ने मुझसे मदद की गुज़ारिश भी की थी। इस पर मैंने कहा था कि लंदन में मुंबई पुलिस कुछ नहीं कर सकती, आपको मुंबई आकर शिकायत दर्ज करानी होगी। भारत लौटने के बाद मैंने गृहमंत्री को मुलाकात की जानकारी दी थी और इसे गोपनीय रिकॉर्ड में दर्ज भी किया था।'
   
ललित मोदी प्रवर्तन निदेशालय के कई मामलों में जांच का सामना कर रहे हैं, सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे के साथ उनकी कथित नज़दीकी पर इन दिनों सियासी बवंडर मचा हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राकेश मारिया, ललित मोदी, ललित मोदी विवाद, मुंबई पुलिस, Devendra Fadnavis, Rakesh Maria, Lalit Modi, Lalit Modi Dispute, Mumbai Police, देवेंद्र फडणवीस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com