विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2013

राजनाथ ने कहा, हम खुद को 'हिन्दू राष्ट्रवादी' क्यों नहीं कह सकते

न्यू जर्सी: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी के 'हिन्दू राष्ट्रवादी' वाले बयान का खुलकर समर्थन करते हुए कहा है कि हम खुद को हिन्दू राष्ट्रवादी क्यों नहीं कह सकते हैं।

अमेरिका के पांच-दिवसीय दौरे पर गए राजनाथ सिंह ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि देश में हिन्दू हों या मुस्लिम हों या ईसाई सभी राष्ट्रवादी हैं। उन्होंने कहा कि यदि देश में मुस्लिम लीग पार्टी बन सकती है, तो हिन्दू राष्ट्रवादी कहलाने में क्या हर्ज है।

उन्होंने कहा कि हम जिस धर्म को मानते हैं, उसे बतलाना कोई बुरी बात नहीं है। यह पूछे जाने पर कि क्या आगामी चुनाव में भाजपा हिन्दुत्व का मुद्दा उठाने की तैयारी में है, तो राजनाथ ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है और हम धर्म या जाति नहीं, बल्कि चुनाव में विकास के मुद्दे को उठाएंगे। नरेंद्र मोदी के 'कुत्ते का बच्चा' और 'बुर्का' वाले बयान के बारे में राजनाथ ने कहा कि इसे संदर्भ से अलग हटाकर पेश किया गया।

गौरतलब है कि पिछले दिनों रॉयटर्स को दिए एक साक्षात्कार में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वह राष्ट्रवादी हैं और हिन्दू भी हैं, इसलिए हिन्दू राष्ट्रवादी कहलाने में उन्हें कोई ऐतराज नहीं है। इसी इंटरव्यू में गुजरात दंगों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि जब उन्होंने कुछ गलत किया ही नहीं, तो अपराध बोध कैसा। हालांकि दंगा पीड़ितों के दर्द के बारे में मोदी ने कहा कि जब भी कोई पीड़ित होता है, तो मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें भी दर्द होता है।

दंगों को लेकर अफसोस होने के बारे में पूछे जाने पर नरेंद्र मोदी ने कहा था, अगर कुत्ते का पिल्ला भी गाड़ी के नीचे आ जाता है, तो लोग दुखी हो जाते हैं। उनके इस बयान पर काफी हंगामा मचा था और विपक्षी दलों ने इसकी तीखी आलोचना की थी। हालांकि इस टिप्पणी पर सफाई देते हुए नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था, हमारी संस्कृति में हर जीव बहुमूल्य और पूजनीय है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, हिन्दू राष्ट्रवादी, भाजपा, बीजेपी, कुत्ते का बच्चा बयान, Narendra Modi, Rajnath Singh, Hindu Nationalist, BJP, Puppy Remarks
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com