विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2014

प्रधानमंत्री कौन बनेगा यह महत्वपूर्ण नहीं : अरविंद केजरीवाल

प्रधानमंत्री कौन बनेगा यह महत्वपूर्ण नहीं : अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा यह महत्वपूर्ण नहीं है, क्योंकि देश भ्रष्टाचार और महंगाई से तंग आ चुका है।

केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुद्दा यह नहीं है कि राहुल गांधी या नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। लोग भ्रष्टाचार और महंगाई से तंग आ चुके हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे (भाजपा और कांग्रेस) केवल इस बात की चर्चा करते हैं कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा। सिलेंडरों की कीमतें बढ़ा दी गई हैं। आप आदमी इसे कैसे वहन करेगा? वे इन मुद्दों पर चर्चा नहीं करते।’’ यद्यपि उनके सहयोगी और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और मोदी दोनों को आड़े हाथ लिया।

उन्होंने सिंह के आज आयोजित संवाददाता सम्मेलन पर प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘मैं नहीं मानता कि इतिहास इस प्रधानमंत्री के प्रति नरम रुख अपनाएगा जिसने ना केवल सभी तरह के भ्रष्टाचार को होने दिया, बल्कि अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान इसे भरपूर बढ़ावा भी दिया।’’

उन्होंने साथ ही कहा कि वह प्रधानमंत्री की इस बात से सहमत हैं कि मोदी देश के लिए विनाशकारी साबित होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com