विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2012

घोटाले का पर्दाफाश करने वाले IAS अफसर के पीछे पड़ी हरियाणा सरकार

चंडीगढ़: हरियाणा के आईएएस अफसर डॉ अशोक खेमका का चकबंदी महकमे से तबादला कर दिया गया है।अपने 80 दिनों के कायर्काल में डॉ खेमका ने गुड़गांव में बिल्डरों को ट्रांसफर की गई करोड़ों रुपये की पंचायती जमीन में घोटाला उजागर किया था।

इसके बाद गांववालों की याचिका पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने दो पूर्व अफसरों के उन आदेशों को रद्द कर दिया, जिनमें 150 कनाल पंचायती जमीन की अदला-बदली बिल्डरों की बंजर जमीन के साथ की गई थी। डॉ खेमका इस बारे में कोर्ट में बिल्डर, बाबू और नेताओं की सांठगाठ की आशंका भी जता चुके हैं।

उन्होंने मुख्यसचिव को चिट्ठी लिखकर अपने तबादले का विरोध किया है। इससे पहले भी डॉ खेमका हारट्रॉन के एमडी के पद पर सिर्फ 50 दिन ही टिक पाए थे, लेकिन इसी दौरान उन्होंने कई घोटाले उजागर किए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डॉक्टर अशोक खेमका, हरियाणा आईएएस अफसर, Dr Ashok Khemka, Haryana IAS, Haryana Government, IAS Punished, Whistleblower IAS