विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2019

आखिर कहां हैं पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम?

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) को सुप्रीम कोर्ट से भी तुरंत राहत नहीं मिली है. चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके अंतरिम संरक्षण की मांग की थी.

आखिर कहां हैं पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम?
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) को सुप्रीम कोर्ट से भी तुरंत राहत नहीं मिली है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) को सुप्रीम कोर्ट से भी तुरंत राहत नहीं मिली है. चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके अंतरिम संरक्षण की मांग की थी. कोर्ट नंबर तीन में जस्टिस एन वी रमना के सामने की याचिका दाखिल करके जल्द सुनवाई की मांग की गई थी. लेकिन जस्टिस रमना ने कहा कि वह याचिका सीजेआई को भेज रहे हैं, वे तय करेंगे कि याचिका पर सुनवाई कब होगी? वहीं, CBI तथा प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम की गिरफ्तारी से राहत मांगने वाली याचिका के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल किए हैं. अब कोर्ट कैविएट दायर करने वालों का पक्ष सुने बिना मामले में कोई फैसला नहीं सुना सकता है. इससे पहले INX मीडिया केस में पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री तथा कांग्रेस नेता पी. चिदम्बरम की अग्रिम ज़मानत याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को खारिज कर दी थी, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के कयास लगाए जाने लगे थे, लेकिन CBI को वह घर पर नहीं मिले. आइए पढ़ते हैं, मंगलवार से अब तक क्या-क्या हुआ... 

  • INX मीडिया केस में मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट से उनका अग्रिम ज़मानत अर्ज़ी खारिज हुई...
  • इसके बाद पी. चिदंबरम अपनी लीगल टीम के साथ शाम को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे...
  • फिर उन्होंने अपने ड्राइवर को छोड़ दिया...
  • सूत्रों के मुताबिक, उनकी आखिरी लोकेशन लोधी रोड थी...
  • उसके बाद से ही पी. चिदंबरम के दोनों मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं...
  • ड्राइवर ने पूछताछ में बताया, "सर (पी. चिदंबरम) के बारे में कोई जानकरी नहीं...मंगलवार रात को ही CBI और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पी. चिदम्बरम के ज़ोरबाग स्थित आवास पर छापेमारी की...
  • पी. चिदंबरम घर पर नहीं मिले, इसलिए उनके दूसरे ठिकानों पर नज़र रखी गई...
  • लगभग 12 बजे आधी रात को उनके आवास पर CBI द्वारा नोटिस लगाया गया...
  • दो घंटे के अंदर CBI के सामने पेश होने के लिए कहा गया, लेकिन वह पेश नहीं हुए...
     

VIDEO: INX मीडिया केस: अभिषेक मनु सिंघवी बोले- चिदंबरम को किया जा रहा है परेशान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: