विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2014

जैसा देस, वैसा भेस : जब जापानी में ट्वीट किए नरेंद्र मोदी ने...

जैसा देस, वैसा भेस : जब जापानी में ट्वीट किए नरेंद्र मोदी ने...
नई दिल्ली:

'जैसा देस, वैसा भेस' की कहावत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह यकीन करते हैं। यह बात हिन्दुस्तानी चुनावी सभाओं में दिए उनके भाषणों से जान चुके हैं, जब वह बीच-बीच में स्थानीय भाषा में जनसमुदाय को संबोधित करते सुनाई देते थे। प्रधानमंत्री का यह गुण अब एक बार फिर उस समय सामने आया, जब गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री के निजी ट्विटर अकाउंट (@narendramodi) से जापानी भाषा में ट्वीट किए गए।

दरअसल, 30 अगस्त को नरेंद्र मोदी जापान यात्रा पर जा रहे हैं, और उसी के संदर्भ में उन्होंने कुल आठ ट्वीट जापानी भाषा में किए, जिनमें से एक में उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे (@AbeShinzo) को संबोधित भी किया।

उन्होंने लिखा कि वह जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे से मुलाकात को लेकर उत्साहित हैं, और वह शिंजो एबे के नेतृत्व का सम्मान करते हैं। प्रधानमंत्री 3 सितंबर तक जापान के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे, जिसके दौरान वह अपने समकक्ष शिंजो एबे के अतिरिक्त वहां के सम्राट से भी मुलाकात करेंगे।

नरेंद्र मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर जापानी भाषा में किए आठ ट्वीट के बाद अंग्रेज़ी में जानकारी दी, 'जापानी मित्र चाहते थे कि मैं वहां के लोगों से सीधे जापानी में ही संवाद करूं... मैं जापानी में अनुवाद के लिए भी उनका धन्यवाद व्यक्त करता हूं...'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, ट्विटर पर नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी का जापानी में ट्वीट, नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा, शिंजो एबे, Narendra Modi, Narendra Modi On Twitter, Narendra Modi Tweets In Japanese, Narendra Modi's Japan Visit, Shinzo Abe
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com