विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2015

जब एक मंत्री को सर्कुलर जारी कर कहना पड़ा, 'श्रीमती' हूं, 'कुमारी' नहीं

जब एक मंत्री को सर्कुलर जारी कर कहना पड़ा, 'श्रीमती' हूं, 'कुमारी' नहीं
तिरुवनंतपुरम: केरल की इकलौती महिला मंत्री पीके जयलक्ष्मी ने एक सर्कुलर (परिपत्र) जारी कर सब लोगों से उन्हें कुमारी की बजाय श्रीमती पुकारने के लिए कहा है।

अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जयलक्ष्मी 10 मई को अपने बचपन के दोस्त अनिल कुमार संग परिणय सूत्र में बंध गई थीं। उन्होंने गौर किया कि लोग उन्हें अब भी कुमारी जयलक्ष्मी कहकर संबोधित कर रहे हैं।

इसके बाद उन्होंने अपने विभाग को एक आदेश जारी कर सभी से उनके लिए श्रीमती शब्द का प्रयोग करने की दरख्वास्त करने के लिए कहा।

जयलक्ष्मी के एक सहयोगी ने बताया, "हां, एक आधिकारिक परिपत्र जारी करना पड़ा था। यह हो गया है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल, महिला मंत्री पीके जयलक्ष्मी, सर्कुलर, श्रीमती, कुमारी, Kerala, Minister PK Jayalakshmi, Circular, Mrs