
भारतीय जनता पार्टी (BJP) को ज्वाइन करने वाले दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर अब उनकी पूर्व पार्टी कांग्रेस अलग-अलग तरह के सवाल उठा रहे हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल द्वारा न सिर्फ सवाल पूछे गए, बल्कि लगातार उनपर तंज कस रही है. शुक्रवार को एमपी कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए 6 सवाल उठाए. ट्वीट में लिखा, ''सिंधिया समर्थकों के सवाल- क्या बीजेपी उन सभी को टिकट देगी? क्या बीजेपी का कार्यकर्ता उन्हें स्वीकारेगा? क्या बीजेपी अपने स्थापित नेताओं को छोड़ेगी? क्या मिश्रा-तोमर-झा राजनीतिक क़ुर्बानी देंगे? क्या अब भी सिंधिया पर कोई भरोसा करेगा? क्या क्षेत्र की जनता को क्या मुंह दिखायेंगे?''
सिंधिया समर्थकों के सवाल-
— MP Congress (@INCMP) March 13, 2020
क्या -
- बीजेपी उन सभी को टिकट देगी ?
- बीजेपी का कार्यकर्ता उन्हें स्वीकारेगा ?
- बीजेपी अपने स्थापित नेताओं को छोंडेगी ?
- मिश्रा-तोमर-झा राजनीतिक क़ुर्बानी देंगे ?
- अब भी सिंधिया पर कोई भरोसा करेगा ?
- क्षेत्र की जनता को क्या मुँह दिखायेंगे ?
pic.twitter.com/1SOW6R7iaY
ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बीजेपी (BJP) में जाने से कांग्रेस (Congress) का बड़ा झटका लगा है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्विटर के जरिए सिंधिया (Scindia) पर तंज कसते हुए दो ट्वीट किए.
उन्होंने पहला ट्वीट करते हुए लिखा, ''तेरी वजह से कम, तेरे लिये ज़्यादा दुखी हैं...'' वहीं दूसरा ट्वीट किया, ''आज सम्मान की परिभाषा भी अलग है, लोग विभीषण कहलाकर मुस्कुरा रहे हैं'' बता दें, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) को रावण और कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को विभीषण बताया था. कांग्रेस ने इस पर ट्वीट करते हुए सिंधिया पर तंज कसा.
वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) बीजेपी (BJP) में आने के बाद भोपाल पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया. हवाई अड्डे से प्रदेश भाजपा कार्यालय तक रैली निकाली गई. हवाई अड्डे पर आने के बाद सिंधिया को एक बड़ी रैली के रुप में भोपाल के नए शहर में स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में लाया गया. सिंधिया के साथ विशेष विमान से केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी यहां आए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं