यह ख़बर 31 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

आंध्र के कांग्रेस नेताओं को सोनिया ने साफ कर दिया, वापस नहीं होंगे कदम

खास बातें

  • तेलंगाना राज्य के गठन ऐलान के पहले कांग्रेस पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी ने आंध्रप्रदेश से आए कांग्रेसी नेताओं के साथ एक मुलाकात की और उन्हें साफ कर दिया कि इस मसले पर पार्टी कदम वापस नहीं खींचेगी। राज्य इकाई से तमाम नेता इस निर्णय के खिलाफ बताए जा रहे थे।
नई दिल्ली:

तेलंगाना राज्य के गठन ऐलान के पहले कांग्रेस पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी ने आंध्रप्रदेश से आए कांग्रेसी नेताओं के साथ एक मुलाकात की और उन्हें साफ कर दिया कि इस मसले पर पार्टी कदम वापस नहीं खींचेगी। राज्य इकाई से तमाम नेता इस निर्णय के खिलाफ बताए जा रहे थे।

इस मुलाकात में सोनिया गांधी ने इन नेताओं को हिदायत दी की अब वह अपने-अपने इलाके में जाएं और लोगों के समझाएं कि इससे विकास तेजी से होगा और अब यह भ्रम भी साफ हो गया कि तेलंगाना बनेगा या नहीं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कांग्रेस पार्टी ने आज राज्य के सभी 19 सांसदों को दिल्ली बुलाया था ताकि इस मसले पर उठ रहे विरोध का शांत किया जा सके। कांग्रेस पार्टी ने पहले वादा किया था कि वह तेलंगाना राज्य के गठन का समर्थन करती है। अब इस मांग पर कदम उठाया गया है।