विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2013

आंध्र के कांग्रेस नेताओं को सोनिया ने साफ कर दिया, वापस नहीं होंगे कदम

नई दिल्ली: तेलंगाना राज्य के गठन ऐलान के पहले कांग्रेस पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी ने आंध्रप्रदेश से आए कांग्रेसी नेताओं के साथ एक मुलाकात की और उन्हें साफ कर दिया कि इस मसले पर पार्टी कदम वापस नहीं खींचेगी। राज्य इकाई से तमाम नेता इस निर्णय के खिलाफ बताए जा रहे थे।

इस मुलाकात में सोनिया गांधी ने इन नेताओं को हिदायत दी की अब वह अपने-अपने इलाके में जाएं और लोगों के समझाएं कि इससे विकास तेजी से होगा और अब यह भ्रम भी साफ हो गया कि तेलंगाना बनेगा या नहीं।

कांग्रेस पार्टी ने आज राज्य के सभी 19 सांसदों को दिल्ली बुलाया था ताकि इस मसले पर उठ रहे विरोध का शांत किया जा सके। कांग्रेस पार्टी ने पहले वादा किया था कि वह तेलंगाना राज्य के गठन का समर्थन करती है। अब इस मांग पर कदम उठाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, तेलंगाना, आंध्र के नेता, Sonia Gandhi, Telangana, Andhara Congress Leader