विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2016

पढ़ि‍ए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिए गए भाषण की खास बातें...

पढ़ि‍ए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिए गए भाषण की खास बातें...
संसद के बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपनी बात दृढ़तापूर्वक रखी। इस दौरान उन्‍होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि वह सदन की गरिमा बनाए रखने पर जोर देते थे। राजीवजी ने कहा था कि सदन को गरिमापूर्वक चलना चाहिए। उन्‍होंने पूछा विपक्ष ने संसद की कार्यवाही को बाधित करके क्या हासिल किया।


पीएम मोदी के भाषण की  13 खास बातें...
  1.     मेक इन इंडिया का भी मजाक उड़ा रहे हैं।
  2.     मनरेगा हमारी सफलता का स्मारक नहीं है।
  3.     विपक्ष को गुजरात की बात आए तो बड़ा आनंद आ जाता है।
  4.     सदन न चलने से सत्ता पक्ष से ज्यादा विपक्ष को नुकसान होता है।
  5.     आलोचना हमारी गलतियों की नहीं हमारी कामयाबियों की वजह से हो रही है।
  6.     हीन भावना की वजह से संसद को नहीं चलने दिया जा रहा।
  7.     60 साल के कुशासन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
  8.     पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि सदन गरिमापूर्वक चले।
  9.     पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कहा था कि पता नहीं क्यों हम ऐसा करते हैं कि दुनिया में हमारी इमेज ऐसी बने कि हम भीख का कटोरा लेकर निकले हैं।
  10.     कुछ सांसद पढ़कर भी आते हैं और मनोरंजन भी कर जाते हैं।
  11.     पिछले 14 सालों में आलोचना झेलना सीख गया हूं।
  12.     तूतू-मैंमैं में लगे रहने से अफसरशाही बेफिक्र होती जा रही है।
  13.     ये देश 27 सितंबर 2013 की तारीख नहीं भूलता। जब तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह अमेरिका में थे तब यहां एक ऑर्डिनेंस फाड़ा गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संसद, बजट सत्र, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, Parliament, Budget Session, PM, Narenda Modi, सदन, House
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com