
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के विशेष 'मन की बात' रेडियो प्रोग्राम का मंगलवार को प्रसारण किया गया। पहले से रिकॉर्ड कर अब चलाए जा रहे इस शो में दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री कार्यालय में पहुंचे जनता के विभिन्न सवाल सुने और उनके जवाब दिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात'...
- पिछले कुछ महीनों से मैं आप लोगों से बात करता आ रहा हूं। आज हमारे साथ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी हैं।
- स्वाहिली भाषा में 'बराक' का अर्थ है - जिसे आशीर्वाद मिला हो।
- अफ्रीकी सभ्यताओं में कहा जाता है, 'आई एम, बिकॉज़ वी आर...' यह हमारे सूत्रवाक्य 'वसुधैव कुटुम्बकम्' जैसा ही है।
- जब हम मार्टिन लूथर किंग या ओबामा को सुनते हैं, हमें उन्हें महात्मा गांधी (के प्रभाव) के बारे में बात करते पाते हैं।
- बराक ओबामा ने जिस तरह अपनी बेटियों को पाला-पोसा है, वह हमारे लिए प्रेरणा है। 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है, जिसे हमें पूरा करना ही होगा।
- मैं आपसे (बराक ओबामा से) कहना चाहता हूं, आप कभी भी भारत आ सकते हैं, हमारा देश आपका और आपके परिवार का हमेशा स्वागत करेगा।
- जब मैं पहली बार अमेरिका गया था, हमने व्हाइट हाउस को बैकग्राउंड में रखकर एक तस्वीर खींची थी। आज जब मैं प्रधानमंत्री बन गया हूं तो वह तस्वीर भी प्रसिद्ध हो गई है।
- जब मैं व्हाइट हाउस गया था, बराक ने मुझे एक पुस्तक भेंट की थी, जो वर्ष 1894 में हुई वर्ल्ड रिलिजियस कॉन्फ्रेंस में दिए गए भाषणों का संकलन था, जिनमें सवामी विवेकानंद भी शामिल थे।
- उन्होंने (बराक ने) मुझे गर्व के साथ बताया कि वह शिकागो से हैं, जहां स्वामी विवेकानद गए थे।
- एक चायवाला या अकेली मां की संतान अपने-अपने देश का नेतृत्व कर रही हैं। यह हमारे देश में मौजूद असाधारण अवसरों का शानदार उदाहरण है।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के 'मन की बात'...
- भारत तथा अमेरिका प्राकृतिक साझीदार हैं, क्योंकि हमारे बीच काफी कुछ एक समान है।
- दोनों देश करोड़ों गौरवान्वित भारतीय अमेरिकियों के जरिये एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।
- मैं दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत व्यक्तिगत कटिबद्धता की प्रशंसा करता हूं।
- मुझे बताया गया है कि यह भारतीय प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा किया गया पहला रेडियो संबोधन है।
- मेरी बेटियां भारत आने की बहुत ज़्यादा इच्छुक हैं। वे भारत के इतिहास और संस्कृति से बेहद प्रभावित हैं।
- मेरी बड़ी बेटी मालिया की परीक्षाएं चल रही हैं। मैं वापस जाकर उसे बताऊंगा, भारत उतना ही शानदार है, जितना वह कल्पना करती है।
- कुछ न कुछ खरीदारी (शॉपिंग) ज़रूर करूंगा। मैं किसी स्टोर में नहीं जा सकता, लेकिन मेरी टीम जाएगी, और मैं मिशेल की सलाह मानूंगा।
- मोटापे सहित स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं को लेकर काम कर रहे भारतीय संगठनों के साथ मिलकर काम करना चाहूंगा।
- मिशेल द्वारा किए गए कामों से गौरवान्वित महसूस करता हूं।
- जब मैं पहली बार व्हाइट हाउस गया था, मैंने भी कभी नहीं सोचा था, यहां पहुंचूंगा। हम दोनों को आशीर्वाद के रूप में अवसर मिला।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मन का बात, नरेंद्र मोदी, बराक ओबामा, रेडियो प्रोग्राम, ऑल इंडिया रेडियो, Mann Ki Baat, Narendra Modi, Barack Obama, Radio Programme