विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2016

अगर सीएम बनने के बाद भी महबूबा अनिर्णय की स्थिति में रहती हैं तो अल्लाह मदद करे : उमर

अगर सीएम बनने के बाद भी महबूबा अनिर्णय की स्थिति में रहती हैं तो अल्लाह मदद करे : उमर
उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को पीडीपी अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधा। उमर ने कहा कि अगर पद संभालने के बाद महबूबा इतनी अनिर्णय की स्थिति में बनी रहती हैं तो अल्लाह मदद करे।
 
उमर ने ट्वीट किया, 'अगर महबूबा मुख्यमंत्री बनने के बाद भी इतनी ही अनिर्णय की स्थिति में रहने वाली हैं जितनी वह पिछले ढाई महीने में पार्टी अध्यक्ष के तौर पर रहीं हैं तो अल्लाह मदद करे।' महबूबा के पिता और तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के सात जनवरी को निधन के बाद उन्हें राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बनना था लेकिन ढाई महीने गुजरने के बाद भी पीडीपी और भाजपा सरकार बनाने में विफल रहे हैं जबकि आज भी दोनों दल कहते हैं कि उनका गठजोड़ बना हुआ है।



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Omar Abdullah, Tweet, Mehbooba Mufti, Jammu & Kashmir, उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर, ट्वीट, महबूबा मुफ्ती