विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2015

सम-विषम: जस्टिस काटजू ने केजरीवाल को बताया 'तुगलक', कहा-फ्लॉप होगी योजना

सम-विषम: जस्टिस काटजू ने केजरीवाल को बताया 'तुगलक', कहा-फ्लॉप होगी योजना
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने प्रदूषण कम करने के लिए दिल्‍ली सरकार की ओर से लाई गई सम-विषम योजना (ऑड-ईवन प्‍लान) को कोई खास महत्‍व नहीं दिया है।

उन्‍होंने कहा हैं, 'मैं जानता हूं कि इस बात को लिए लोग मुझे नकारात्‍मक सोच वाला शख्‍स कहेंगे, लेकिन मैं इस बात की भविष्‍यवाणी कर सकता हूं कि  सम-विषम योजना' बुरी तरह से फ्लॉप साबित होगी। गौरतलब  है कि दिल्‍ली सरकार ने इस योजना को आगामी एक जनवरी 2016 से प्रयोग के तौर पर लागू करने का फैसला किया है।

भ्रष्‍टाचार का नया तरीका आएगा
फेसबुक पर अपने इस पोस्‍ट में काटजू ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि इस योजना से दिल्‍ली में अफरातफरी की स्थिति पैदा होगी और यह योजना लोगों के लिए भ्रष्‍टाचार का नया तरीका बनकर रह जाएगी। उन्‍होंने केजरीवाल को अजीबोगरीब फैसले लेने वाले पूर्व मुगल शासक मोहम्मद बिन तुगलक करार दिया। जस्टिस काटजू ने कहा, केजरीवाल की प्लानिंग तुगलक जैसी ही है।

'चौकड़ी' से घिरे हैं केजरीवाल
वे आगे लिखते हैं कि तुगलक भी ईमानदार और समझदार था। इसी तरह केजरीवाल भी ईमानदार हैं। अच्छा करना चाहते हैं, लेकिन वे अव्‍यावहारिक हैं। तुगलक अपनी राजधानी को दिल्ली से दौलताबाद ले जाने और करेंसी बदलने जैसे स्टंट करता रहा, अब केजरीवाल भी ऐसा ही कुछ कर रहे हैं। दिल्‍ली के सीएम को परोक्ष रूप से नसीहत भी दी। उन्‍होंने लिखा वे (केजरीवाल)  'चंडाल चौकड़ी से' घिरे हैं। ये लोग उनके 'यस मैन' हैं। अगर वे इनसे बाहर नहीं निकले तो यही उनके पतन का कारण बन जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मार्कंडेय काटजू, सम-विषम फार्मूला, अरविंद केजरीवाल, Markandey Katju, Even-odd Plan, Arvind Kejirwal, Facebook, फेसबुक