महाराष्ट्र (Maharashtra) का मराठी भाषी, मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति पश्चिम बंगाल (West Bengal) में खो जाए तो उसे तलाशना आसान नहीं है. लेकिन एक ऐसे ही व्यक्ति को एक बार नहीं बल्कि दो बार लापता होने का बाद, दोनों बार खोज लिया गया. और यह कमाल पुलिस ने नहीं बल्कि एक रेडियो ने किया. इसे हैम रेडियो (HAM Radio) यानी Amateur Radio को WBRC के नाम से जाना जाता है. पश्चिम बंगाल में 2019 के गंगासागर मेले में लापता हुए मानसिक रूप से विक्षिप्त 40 वर्षीय व्यक्ति को हैम रेडियो संचालकों की मदद से दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरबन के निकट खोज निकाला गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है.
दक्षिण 24 परगना के सुंदरबन पुलिस जिले के अधीक्षक वैभव तिवारी ने बताया कि महाराष्ट्र के परभणी के रहने वाले गोबिंद रावसाहेब मुंडे को एक गैर सरकारी संगठन बजरंग परिषद ने सालाना मेले में खोज निकाला था. परिषद का दावा है कि इसने उस व्यक्ति को उसके गृह नगर के लिए ट्रेन पकड़ने में भी मदद भी की थी. तिवारी ने बताया हालांकि राव घर नहीं पहुंच पाए थे और अब उन्हें काकद्वीप से खोज निकाला गया है. तिवारी ने बताया, ''व्यक्ति को सुरक्षित रखने के लिए काकद्वीप पुलिस थाना लाया गया है और उसके रिश्तेदारों को इसकी सूचना दे दी गई है. वे लोग रास्ते में हैं.''
पश्चिम बंगाल रेडियो क्लब (डब्ल्यूबीआरसी) के सचिव अम्बरीश नाग विश्वास ने बताया कि जब उन्हें सूचना मिली की व्यक्ति फिर से लापता हो गया है तो उन्होंने डब्ल्यूबीआरसी के सदस्यों की कई टीमें सोमवार सुबह से तैनात कीं और इनमें से एक ने मुंडे को काकद्वीप के पुराने एसडीओ कार्यालय के पास से ढूंढ लिया. डब्ल्यूबीआरसी को हैम रेडियो के नाम से भी जाना जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं