विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2021

'दीदी vs ऑल': पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रत्‍याशी नहीं उतारेगी शिवसेना, ममता बनर्जी को देगी समर्थन

एक समय शिवसेना और बीजेपी महाराष्‍ट्र में गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ा करते थे, लेकिन अब स्थिति बदल गई हैं और शिवसेना ने एनडीए से नाता तोड़ लिया है.

'दीदी vs ऑल': पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रत्‍याशी नहीं उतारेगी शिवसेना, ममता बनर्जी को देगी समर्थन
शिवसेना ने बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रत्‍याशी नहीं उतारने का फैसला किया है
नई दिल्ली:

West Bengal Assembly Elections: पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के साथ ही सियासी रणनीति तैयार होने लगी है. इन पांच राज्‍यों में सबसे नजदीकी मुकाबला पश्चिम बंगाल में माना जा रहा है जहां ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. तृणमूल कांग्रेस के लिए यह चुनौती निश्चित रूप से कड़ी मानी जा रही है ऐसे में राष्‍ट्रीय जनता दल और समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ जंग में उन्‍हें अपने पूरे समर्थन की अपील की है. एक समय नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस की अहम सदस्‍य रही शिवसेना (Shivsena)का भी इस मामले में बयान सामने आया है. शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्‍मीदवार नहीं उतारने और ममता दीदी की तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करने का ऐलान किया है.

VIDEO: असम में रैली के लिए लेट हुईं प्रियंका गांधी वाड्रा तो यूं लगाई दौड़...

एक समय शिवसेना और बीजेपी महाराष्‍ट्र में गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ा करते थे, लेकिन अब स्थिति बदल गई हैं और शिवसेना ने एनडीए से नाता तोड़ लिया है. महाराष्‍ट्र में शिवसेना ने कांग्रेस और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाई है, ऐसे में स्‍वाभाविक रूप से बीजेपी से इतर 'उसके नए साथी' बन गए हैं.

TMC को समर्थन देने वाले तेजस्वी यादव और अन्य नेता बाहरी क्यों नहीं हैं? : BJP

संजय राउत ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बहुत सारे लोग यह जानने के इच्‍छुक हैं कि शिवसेना पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ेगी या नहीं?' इसलिए पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से चर्चा करने के बाद यह अपडेट आपके साथ शेयर कर रहा हूं. मौजूदा परिदृश्‍य को देखते हुए ऐसा लगता है कि यह 'दीदी vs ऑल' फाइट है. ऑल M's का अर्थ-मनी, मसल और मीडिया का उपयोगी ममता दीदी के खिलाफ किया जा रहा है. ऐसे में शिवसेना ने पश्चिम बंगाल चुनाव में नहीं लड़ने का फैसला किया है और उनके साथ (ममता बनर्जी) के साथ खड़े रहने का फैसला किया है.' राउत ने लिखा, 'हम ममता दीदी की सफलता चाहते हैं क्‍योंकि हमारा मानना है कि वह वास्‍तविक रियल बंगाल टाइग्रेस (बंगाल की वास्‍तविक शेरनी) हैं'

ममता बनर्जी ने पूछा- BJP के कहने पर तय की गईं चुनाव की तारीखें?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com