West Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल में छठे चरण के तहत राज्य की 43 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी लाइनें देखी जा रही हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के 6वें चरण में सुबह 9:30 बजे तक 17.19% मतदान हुआ है. इस चरण में 43 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक करोड़ से अधिक मतदाता 306 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे. कोरोना महामारी के साए में कराए जा रहे मतदान में कोविड नियमों के पालन का दावा किया जा रहा है. कुछ पोलिंग बूथ के बाहर तापमान जरूर नापा जा रहा लेकिन लाइनों में लगे लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी सुबह से ही देखने को मिल रही है. पिछले चरणों में हुई हिंसा को देखते हुए सुरक्षा के भी खास प्रबंध किए हैं. छठे चरण में केंद्रीय बलों की 1,071 कंपनियों तैनात हैं. इस चरण में उत्तर 24 परगना जिले की 17 सीटों के अलावा नादिया और उत्तर दिनाजपुर की नौ-नौ तथा पूर्ब बर्द्धमान की आठ सीटों पर मतदान हो रहा है. प्रमुख उम्मीदवारों में BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, तृणमूल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक और चंद्रिमा भट्टाचार्य तथा माकपा नेता तन्मय भट्टाचार्य शामिल हैं. इसके अलावा फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती और अभिनेत्री कौसानी मुखर्जी भी तृणमूल प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. चार जिलों के 43 विधानसभा क्षेत्रों में 14,480 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से भारी संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की.
Here are the Updates on Bengal Election 2021 Phase 6 Voting in Hindi:
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण की 43 विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 79.09 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के 6वें चरण में सुबह 9:30 बजे तक 17.19% मतदान हुआ है।
- ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2021
The people of West Bengal are voting to elect a new assembly. On the sixth phase today, urging those whose seats are polling to exercise their franchise.
- Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2021
#WestBengalPolls | पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठवें चरण में देखिए कौन-सी पार्टी, कितने सीटों पर लड़ रही है चुनाव#ElectionsWithNDTV pic.twitter.com/50UW9OiJqK
- NDTV India (@ndtvindia) April 22, 2021
West Bengal BJP vice president Arjun Singh casts his vote at booth number 144 in Jagatdal of North 24 Parganas. His son and party's candidate from Bhatpara, Pawan Singh also casts his vote.
- ANI (@ANI) April 22, 2021
Voting for the sixth phase of #WestBengalPolls is taking place today. pic.twitter.com/Vz3KKbKzwg
Voting for the sixth phase of #WestBengalElections begins, 43 constituencies across 4 districts go to polls today. pic.twitter.com/FtHl9EYkT4
- ANI (@ANI) April 22, 2021