विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2018

नोआपाड़ा उपचुनाव से पहले बीजेपी को झटका: टिकट मिलने के बाद उम्‍मीदवार ने थामा TMC का दामन

पश्चिम बंगाल के नोआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई को जबरदस्त झटका लगा है. बीजेपी की प्रत्याशी तृणमूल कांग्रेस की पूर्व विधायक मंजू बसु ने उसका पाला छोड़ कर तृणमूल का दामन थाम लिया है.

नोआपाड़ा उपचुनाव से पहले बीजेपी को झटका: टिकट मिलने के बाद उम्‍मीदवार ने थामा TMC का दामन
नोआपाड़ा उपचुनाव से पहले बीजेपी को झटका: टिकट मिलने के बाद उम्‍मीदवार ने थामा TMC का दामन (फाइल फोटो)
कोलकता: पश्चिम बंगाल के नोआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई को जबरदस्त झटका लगा है. बीजेपी की प्रत्याशी तृणमूल कांग्रेस की पूर्व विधायक मंजू बसु ने उसका पाला छोड़ कर तृणमूल का दामन थाम लिया है.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी यूपी से राज्यसभा उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित

बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व ने सोमवार शाम उपचुनाव के लिए पार्टी के प्रत्याशी के रूप में मंजू बसु के नाम की घोषणा की थी. इसके कुछ घंटों के बाद, मंजू ने संवाददाताओं को बताया कि वह अभी भी तृणमूल कांग्रेस के साथ हैं. मंजू ने कहा, ‘‘मैं तृणमूल सुप्रिमो ममता बनर्जी की एक वफादार सिपाही हूं. मैं अभी भी तृणमूल के साथ हूं और ममता बनर्जी में मेरा पूरा विश्वास है.’’ बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि मंजू ने पार्टी के टोल-फ्री नंबर पर सदस्यता के लिए मिस्ड कॉल किया था. उनके पार्टी से जुड़ने के बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गयी थी.

राजस्थान की तीन और पश्चिम बंगाल की एक विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए BJP ने घोषित किया प्रत्याशी

तृणमूल के टिकट पर नोआपाड़ा से दो बार विधायक रही मंजू ने मामले पर ज्यादा कुछ नहीं कहा. बस इतना बताया कि भाजपा के प्रस्ताव को खारिज करने का यह उनका निजी निर्णय है.

उन्होंने कहा, ‘‘आपको कई राजनीतिक दलों से प्रस्ताव मिल सकते हैं, लेकिन इसे स्वीकार करने या नहीं करने का फैसला आपका व्यक्तिगत होता है.’’ कुछ महीनों पहले कांग्रेसी विधायक मधुसूदन घोष के निधन के चलते नोआपाड़ा विधानसभा सीट खाली हुयी थी.

VIDEO:आरके नगर सीट पर 40 हजार से ज्यादा वोटों से जीते दिनाकरन

यहां उपचुनाव 29 जनवरी को होने वाला है और मतगणना एक फरवरी को होगी. (इनपुट भाषा से)

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com