विज्ञापन
This Article is From May 10, 2011

पश्चिम बंगाल चुनाव : खत्म हुआ अंतिम चरण का मतदान

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में नक्सल प्रभावित तीन जिलों पुरुलिया, पश्चिमी मिदनापुर और बांकुरा में छठे और अंतिम चरण के तहत 14 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शंतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक कम से कम 83.48 फीसदी मतदान हुआ है। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया, "मतदान का प्रतिशत अभी और बढ़ने की सम्भावना है क्योंकि मतदान केंद्रो के बाहर लोग कतारों में अभी भी खड़े हैं।" अधिकारियों के मुताबिक नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के एलान को नजरअंदाज करते हुए लोग सुबह सात बजे से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रो के बाहर लंबी कतारों में खड़े थे। नक्सल प्रभावित जिलों पश्चिमी मिदनापुर, पुरुलिया और बांकुरा में 100,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान, राज्य के पुलिसकर्मी और कमांडो शामिल थे। तीन हेलीकॉप्टरों के माध्यम से हवाई सर्वेक्षण के तहत मतदान प्रक्रिया पर निगरानी रखी गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, मतदान, अंतिम चरण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com