इन दिनों साउथ सिनेमा की सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया भर में धूम है. साउथ के डायरेक्टर पैन इंडिया फिल्में बना रहे हैं और इन फिल्मों को जोरदार सपोर्ट भी मिल रहा है. कुछ दिन पहले बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाने वाली पुष्पा के बाद इन दिनों हर ओर 'आरआरआर' का जलवा है. राजामौली ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म में राम चरण और एनटीआर जूनियर लीड रोल में हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा दिया है और इसने 1,000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अगर हम बॉलीवुड के तीन खान सलमान, आमिर और शाहरुख आखिरी पांच फिल्मों की कुल कमाई भी आरआर के फीकी है. इस तरह राजामौली एकमात्र भारतीय डायरेक्टर बन गए हैं जिन्होंने बैक टू बैक 1,000 करोड़ रुपये की फिल्में दी हैं. इससे पहले उनकी बाहुबली 2 ने भी एक हजार करोड़ की कमाई की थी.
1000 crore is a dream run for a film from India. We made our best for you, and you in return showered us with your priceless love.
— RRR Movie (@RRRMovie) April 10, 2022
Thank you Bheem @tarak9999 fans, Ramaraju @AlwaysRamCharan fans and audience across the world. #1000CroreRRR
An @ssrajamouli film. @DVVMovies pic.twitter.com/V3nnAGdf2e
This day will be remembered in the India Cinema History. Thank you all for your great support. #1000croreBaahubali pic.twitter.com/DAD6THYGdk
— Baahubali (@BaahubaliMovie) May 7, 2017
सलमान खान की तीन फिल्मों की बात करें तो इसमें 'भारत (2019)' ने 209 करोड़ रुपये की कमाई की थी जबकि 'दबंग 3 (2019)' बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये ही कमा सकी. वहीं हाल ही में आई 'अंतिम (2021)' बॉक्स ऑफिस पर लगभग 39 करोड़ रुपये कमा सकी. जबकि आमिर खान की आखिरी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां (2018)' ने 151 करोड़ रुपये कमाए थे. शाहरुख खान की आखिरी रिलीज फिल्म 'जीरो (2018)' थी, फिल्म ने 98 करोड़ रुपये कमाए थे. इन पांच फिल्मों का टोटल किया जाए तो इनकी कुल कमाई 647 करोड़ रुपये बैठता है. इस तरह यह पांच फिल्में मिलकर भी बाहुबली डायरेक्टर की एक फिल्म आरआरआर का मुकाबला नहीं कर पाती हैं. इस हफ्ते यश की 'केजीएफ 2' रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर भी फैन्स में जबरदस्त क्रेज है.
विक्की कौशल और दिशा पटानी समेत कई बॉलीवुड कलाकार शानदार लुक में आए नज़र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं