विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2022

सलमान, शाहरुख और आमिर की 5 फिल्मों पर भारी पड़ी अकेली यह मूवी, आप भी कहेंगे 'डायरेक्टर नहीं फायर है'

बॉलीवुड के तीन खान सलमान, शाहरुख और आमिर की पिछली 5 फिल्में भी इतनी कमाई नहीं कर सकी हैं जितनी इस अकेली फिल्म ने कर ली है.

सलमान, शाहरुख और आमिर की 5 फिल्मों पर भारी पड़ी अकेली यह मूवी, आप भी कहेंगे 'डायरेक्टर नहीं फायर है'
सलमान, शाहरुख और आमिर की चमक भी इनके सामने पड़ी फीकी
नई दिल्ली:

इन दिनों साउथ सिनेमा की सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया भर में धूम है. साउथ के डायरेक्टर पैन इंडिया फिल्में बना रहे हैं और इन फिल्मों को जोरदार सपोर्ट भी मिल रहा है. कुछ दिन पहले बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाने वाली पुष्पा के बाद इन दिनों हर ओर 'आरआरआर' का जलवा है. राजामौली ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म में राम चरण और एनटीआर जूनियर लीड रोल में हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा दिया है और इसने 1,000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अगर हम बॉलीवुड के तीन खान सलमान, आमिर और शाहरुख आखिरी पांच फिल्मों की कुल कमाई भी आरआर के फीकी है. इस तरह राजामौली एकमात्र भारतीय डायरेक्टर बन गए हैं जिन्होंने बैक टू बैक 1,000 करोड़ रुपये की फिल्में दी हैं. इससे पहले उनकी बाहुबली 2 ने भी एक हजार करोड़ की कमाई की थी. 

सलमान खान की तीन फिल्मों की बात करें तो इसमें 'भारत (2019)' ने 209 करोड़ रुपये की कमाई की थी जबकि 'दबंग 3 (2019)' बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये ही कमा सकी. वहीं हाल ही में आई 'अंतिम (2021)' बॉक्स ऑफिस पर लगभग 39 करोड़ रुपये कमा सकी. जबकि आमिर खान की आखिरी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां (2018)' ने 151 करोड़ रुपये कमाए थे. शाहरुख खान की आखिरी रिलीज फिल्म 'जीरो (2018)' थी, फिल्म ने 98 करोड़ रुपये कमाए थे. इन पांच फिल्मों का टोटल किया जाए तो इनकी कुल कमाई 647 करोड़ रुपये बैठता है. इस तरह यह पांच फिल्में मिलकर भी बाहुबली डायरेक्टर की एक फिल्म आरआरआर का मुकाबला नहीं कर पाती हैं. इस हफ्ते यश की 'केजीएफ 2' रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर भी फैन्स में जबरदस्त क्रेज है. 

विक्की कौशल और दिशा पटानी समेत कई बॉलीवुड कलाकार शानदार लुक में आए नज़र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com