विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2017

श्रीनगर मुजफ्फराबाद मार्ग पर वीकली बस सर्विस- कारवां ए अमन- बहाल, हफ्ते भर से बंद थी

नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर श्रीनगर-मुजफ्फराबाद मार्ग पर कारवां ए अमन साप्ताहिक बस सेवा एक सप्ताह स्थगित रहने के बाद आज बहाल हो गई.

श्रीनगर मुजफ्फराबाद मार्ग पर वीकली बस सर्विस- कारवां ए अमन- बहाल, हफ्ते भर से बंद थी
श्रीनगर मुजफ्फराबाद मार्ग पर वीकली बस सर्विस- कारवां ए अमन- बहाल (फाइल फोटो)
श्रीनगर: नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर श्रीनगर-मुजफ्फराबाद मार्ग पर कारवां ए अमन साप्ताहिक बस सेवा एक सप्ताह स्थगित रहने के बाद आज बहाल हो गई.

पढ़ें- लोकसभा में समझौता एक्सप्रेस विस्फोट का मामला गूंजा, जांच की मांग

इस मार्ग पर व्यापार मंगलवार से शुरू होगा. एक अधिकारी ने यहां कहा, ‘‘पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पीओके के अधिकारियों के साथ पिछले सप्ताह समझौता होने के बाद श्रीनगर-मुजफ्फराबाद मार्ग पर बस सेवा आज शुरू की गई.’’

पढ़ें- पाकिस्तान में समझौता एक्सप्रेस में चार भारतीय महिलाओं को चढ़ने से रोका गया

उन्होंने बताया कि आज सुबह 116 यात्री पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद के लिए रवाना हुए ‘‘इनमें पीओके के 110 निवासी शामिल हैं जो कि यहां अपने रिश्तेदारों के पास आए थे इनके अलावा जम्मू कश्मीर से छह लोग अपने रिश्तेदारों से मिलने सीमा पार गए हैं.’’

वीडियो- 15 अगस्त से पहले दिल्ली से एक पाकिस्तानी नागरिक गायब

इस मार्ग पर 21 जुलाई को पीओके से आने वाले एक ट्रक में 66.5 किलोग्राम हेरोइन और ब्राउन शुगर बरामद होने के बाद व्यापार स्थगित कर दिया गया था. व्यवधान को दूर करने के लिए पिछले सप्ताह कमान चौकी पर दोनों तरफ के अधिकारियों ने बैठक की थी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com