विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2012

पीएम के इस्तीफे की मांग को लेकर आज से बीजेपी का आंदोलन

पीएम के इस्तीफे की मांग को लेकर आज से बीजेपी का आंदोलन
नई दिल्ली: बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) सोमवार से प्रधानमंत्री की इस्तीफे की मांग को लेकर देशभर में आंदोलन करेगी। बीजेपी का यह आंदोलन 24 तारीख तक चलेगा। पार्टी के मुताबिक इस दौरान देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे।

बीजेपी के मुताबिक इस दौरान अलग-अलग राज्यों में पार्टी के कार्यकर्ता राजभवन जाकर राज्यपाल को इस बाबत ज्ञापन सौंपेंगे। ठीक ऐसा ही ज्ञापन हर जिले में जिलाधिकारी को भी सौंपा जाएगा।

इसके अलावा 26 तारीख को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी जिसमें भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को कैसे घेरा जाए इस बारे में आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
BJP Agitation, BJP Protest, PM Resignation, Coal Scam, भाजपा का प्रदर्शन, भाजपा का विरोध, बीजेपी का विरोध, पीएम का इस्तीफा, कोयला घोटाला