Weather Forecast Today : दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आईएमडी ने बताया है कि राजस्थान, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले दो दिनों तक घना कोहरा रहने का अनुमान है. वहीं अगले तीन दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में और उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले पांच दिनों के दौरान घना कोहरा देखने को मिलेगा. साथ ही अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना है. आइएमडी ने बताया कि शनिवार को पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की या मध्यम बारिश की संभावना है. अगले 4-5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्राइकल, केरल में हल्की या मध्यम बारिश के आसार हैं.
शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं 7-5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बह रही है. ठंड को देखने हुए दिल्ली में कई जगहों पर रैनबसेरे बनाए गए हैं. लोधी रोड इलाके में एक रैन बसेरा ठंड में लोगों को आसरा दे रहा है. इसके केयरटेकर मनोज कुमार जायसवाल कहते हैं, यहां पर्याप्त कंबल उपलब्ध हैं. दिन में 3 बार लोगों को भोजन दिया जा रहा है. कोरोना के मद्देनजर नियमित चिकित्सा जांच भी की जा रही है.
Delhi | People take refuge at a night shelter in the Lodhi Road area as the cold wave hits the national capital
— ANI (@ANI) January 14, 2022
"Sufficient blankets are available here. 3 meals a day being provided. Routine medical screening is being done in view of COVID19," says Manoj Kumar Jaiswal, caretaker pic.twitter.com/v5MfqiOIXD
इस बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है. शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 339 दर्ज किया गया . इसके साथ ही हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच गई.
Delhi's air quality deteriorates to the 'very poor' category, with the city recording an overall Air Quality Index (AQI) of 339, according to SAFAR-India pic.twitter.com/zkiGQlsegb
— ANI (@ANI) January 15, 2022
कश्मीर में जारी है कड़ाके की सर्दी, कई इलाकों में न्यूनतम तापमान ज़ीरो डिग्री से नीचे
वहीं कश्मीर में भीषण ठंड का कहर जारी है. शुक्रवार को अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात घाटी के अधिकतर इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. केवल उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग रिज़ॉर्ट में न्यूनतम तापमान एक दिन पहले के मुकाबले तापमान अधिक दर्ज किया गया. वहां, तापमान शून्य से 10.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि एक दिन पहले वहां तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस था. गुलमर्ग में लगातार छह दिन से न्यूनतम तापमान शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे या उससे भी कम है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं