विज्ञापन
This Article is From May 18, 2018

समय से पहले दस्तक देकर गर्मी से राहत देगा दक्षिण-पश्चिम मानसून

मौसम विभाग ने अनुमान जताया कि मानसून के 29 मई को केरल पहुंचने की उम्मीद, अंडमान सागर और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी पर स्थितियां अनुकूल

समय से पहले दस्तक देकर गर्मी से राहत देगा दक्षिण-पश्चिम मानसून
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: इस बार बारिश संभावित समय से पहले शुरू होकर गर्मी से राहत देगी. मौसम विभाग के मुताबिक इस साल मानसून तीन दिन पहले दस्तक दे देगा.  

भाषण गर्मी जहां लोगों को त्रस्त कर रही है वहीं मानसून विभाग द्वारा जारी किया गया मानसून के आगमन का आकलन राहत देने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्य तय समय से तीन दिन पहले 29 मई को केरल में दस्तक देने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विभाग ने आज कहा कि मानसून की शुरूआत के लिए अंडमान सागर और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर 23 मई से स्थितियां अनुकूल हैं.

यह भी पढ़ें : लगातार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आ रहा आंधी-तूफान : विशेषज्ञ

भारतीय मौसम विभाग ने कहा, ‘‘दक्षिण पश्विम मानसून के केरल के ऊपर 29 मई को दस्तक देने की उम्मीद है और इसमें चार दिन की प्लस या माइनस की माडल त्रुटि हो सकती है.’’

यह भी पढ़ें : सामान्य मॉनसून की आहट से शेयर बाजार गुलजार

भारतीय मौसम विभाग ने वर्षा मौसम के लिए पिछले महीने जारी अपने पहले पूर्वानुमान में सामान्य मानसून होने का अनुमान जताया था.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: