Weather Forecast Today: उत्तर भारत ठंड के प्रकोप से जरूर बाहर आ रहा है लेकिन कई जिलों में अभी कोहरा देखकर लोगों की सुबह की शुरुआत हो रही है. वहीं कई राज्यों में मौसम के शुष्क रहने के भी आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार (16 फरवरी) को दिल्ली में औसत तापमान 13.2 डिग्री रहने का अनुमान है, कुछ इलाकों में कोहरा भी रहेगा लेकिन सुबह के बाद धूप खिलने के असार हैं. वहीं मुंबई में औसत तापमान 22.6 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया है. आद्रता 85 फीसदी रहेगी और आसमान में बादल छाये रहेंगे. बेंगलुरु में मौसम का मिला जुला असर रहेगा, कहीं धूप तो कहीं बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार बेंगलुरु में औसत तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 16 फरवरी और 17 फरवरी को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर सुबह के समय मौसम शुष्क रहने और कोहरे की संभावना है. इससे पहले सोमवार को दिल्ली में सुबह हल्का कोहरा छाये रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान सुबह 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Read Also: डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद है चने के साग का सेवन, जानें चार जबरदस्त फायदे!
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में सोमवार को मौसम शुष्क रहा और आज भी ऐसा कुछ रहने का अनुमान है.शिमला स्थित मौसम के अनुसार 21 फरवरी को राज्य के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं