विज्ञापन
This Article is From May 04, 2018

इन राज्यों में शनिवार तक फिर आ सकता है आंधी-तूफान, 5 बातों का जरूर रखें ध्यान

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा से सटे इलाकों में मौसम अधिक अप्रत्याशित हो सकता है. 

इन राज्यों में शनिवार तक फिर आ सकता है आंधी-तूफान, 5 बातों का जरूर रखें ध्यान
यूपी और राजस्थान  में आये तूफान से 100 लोगो की मौत हो गई है.
नई दिल्ली: यूपी और राजस्थान  में आये तूफान से 100 लोगो की मौत हो गई और करीब 300 घायल हो गये. करीब 135 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से चले तूफान ने जमकर तबाही मचाई है. तमाम घर पेड़ बिजली के खंबे, मोबाइल के टावर उखड़ गये. कई जगहों पर बिजली गिरने से आग लग गई. सैकड़ों की तादाद में मवेशी भी मारे गये हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिये चेतावनी भी जारी कर दी है. मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए खास तौर पर चेतावनी जारी की है. वहीं इसका असर उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में देखने को मिल सकता है. वहीं बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा से सटे इलाकों में मौसम अधिक अप्रत्याशित हो सकता है. 

बिहार: आसमानी बिजली और आंधी-तूफान ने ली 11 की जान, दो बच्चियों की भी मौत

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को आये तूफान में 37 लोगों की मौत हो गई है. अकेले भरतपुर में ही 19 लोगों की मौत हुई है. राजस्थान में बिजली विभाग को 50 करोड़ रुपये के नुकसान का आंकलन किया गया है. 

वीडियो : आंधी-तूफान ने मचाई तबाही

कैसे करें बचाव
  1. आंधी-तूफान के हालात में घर से बाहर बिलकुल न निकलें.
  2. अगर कहीं रास्ते में फंस गये हैं तो कोशिश करें आसपास किसी पक्के में मकान में शरण लें.
  3. पेड़ या टिन शेड के नीचे बिलकुल न खड़े हों. 
  4. ऑफिस से निकलते समय अगर मौसम खराब हो गया है तो घर जाने की जल्दी बिलकुल न करें और आंधी रुकने का इंतजार करें. 
  5. ऐसे हालात में ऐसी जगह बिलकुल न खड़े हों जहां पर बिजली का खंबा हो या तार आसपास हों. घर में हैं तो टॉर्च और जरूरी सामान पास में रखें. 

इनपुट : आईएनएस से भी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: