यह ख़बर 13 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

कमजोर मॉनसून से निपटने की तैयारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे बैठक

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम कमजोर मॉनसून से पड़ने वाले असर की समीक्षा के लिए अपने कैबिनेट के वरिष्ठ सहयोगियों की बैठक बुलाई है।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान शामिल होंगे। मौसम विभाग ने इस साल दक्षिण पश्चिम मॉनसून सीजन में औसत से कम बारिश का ऐलान किया है, जिसके बाद से सरकार ने इसके असर से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में एक प्लान तैयार किया जा रहा है, जिससे प्रभावित किसानों और इसके महंगाई पर पड़ने वाले असर से निपटा जा सके।