विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2014

कमजोर मॉनसून से निपटने की तैयारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे बैठक

कमजोर मॉनसून से निपटने की तैयारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे बैठक
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम कमजोर मॉनसून से पड़ने वाले असर की समीक्षा के लिए अपने कैबिनेट के वरिष्ठ सहयोगियों की बैठक बुलाई है।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान शामिल होंगे। मौसम विभाग ने इस साल दक्षिण पश्चिम मॉनसून सीजन में औसत से कम बारिश का ऐलान किया है, जिसके बाद से सरकार ने इसके असर से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है।

कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में एक प्लान तैयार किया जा रहा है, जिससे प्रभावित किसानों और इसके महंगाई पर पड़ने वाले असर से निपटा जा सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, कमजोर मॉनसून, मोदी करेंगे बैठक, Narendra Modi, Weak Monsoon, Narendra Modi In Meeting